{महिमा गौत्तम – कुल्लू } हिमाचल एकता मंच द्वारा राजधानी शिमला में बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कई शक्सियतों को सम्मानित किया गया। तो वहीं साहित्य के क्षेत्र में जिला कुल्लू का नाम रोशन करने वाले युवा कवित्री वैशाली बिष्ट को भी उनकी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । बता दें कि इससे पूर्व वैशाली बिष्ट को राष्ट्र गौरव सम्मान 2022 , स्टार ऑफ देवभूमि 2022 , ताज़ ए हिमाचल 2022 व प्राइड ऑफ इंडिया 2023जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं तथा हाल ही में अपनी लिखी कविता ‘दर्द हर महीने का’ के लिए इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2023 के लिए भी नोमिनेट हुई है ।