(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) – काजा उपमंडल के तहत चन्द्र ताल झील में डूबे युवक का शव सोमवार शाम को रेस्क्यू किया गया। बीबीएमबी के वरिष्ठ गोताखोर बीरबल सिंह की अगुवाई में पांच सदस्य की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया था। 22 अगस्त को पुलिस स्टेशन काजा को 19 वर्षीय अमर चन्द वार्ड नंबर 5 मनु बाजार मनाली जिला कुल्लू की चन्द्र ताल झील में लापता होने की सूचना मिली थी।प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू कार्य बिना गोताखोर के सम्भव नहीं था । सोमवार को जब गोताखोरों का दल पहुंचा तो रेस्क्यू कार्य तीव्र गति से चला। रेस्क्यू टीम को लोसर महिला मण्डल ने खाना मुहैया करवाया । युवक का शव सोमवार शाम को झील से निकाला गया और पोस्ट मार्टम के लिए सीएचसी काजा लाया गया। मंगलवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। रेस्क्यू के समय एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएफओ हरदेव नेगी, ए एस आई चुंग राम और राजस्व विभाग की टीम विशेष तौर पर मौजूद रही। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने बताया कि शव को रेस्क्यू करके पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 5 =