{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -सोलन } औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला में पुलिस ने 2 किलो गांजे सहित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक गांजा बेचने का कार्य करता है। शक के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान युवक को 2 किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविन्दा यादव (27) ,पुत्र राम बाबू यादव खराहिया, जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना एसएचओ राजेश राव ने बताया युवक को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि मादक पदार्थ को कहां से लेकर आया था और कहां ले जा रहा था।