{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -सिरमौर } पमंडल के धौलाकुआं में होली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड के चारों आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। शनिवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी, जिसके आधार पार मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। दोहरे हत्यकांड के मामले की जांच का जिम्मा संभाल रहे पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान सभी से कड़ी पूछताछ की जाएगी। इस दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर होली के दिन दो गुटों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस कारण दो युवकों की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि वारदात में घायल युवक की हालत भी अब स्थिर है। बता दें कि होली वाले दिन माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत धौलाकुआं में दो युवकों की SUV कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टि में मामला hit-and-run का प्रतीत हो रहा था। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की व सीसी फुटेज को खंगाला गया तो मामले में आईपीसी की धारा 302 को शामिल कर दिया गया।जांच में सामने आया कि कार से जानबूझकर युवकों की बाइक को टक्कर मार दी गई थी, जिससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने 10 मार्च को मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।