हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दो सड़कों के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 21 करोड़ रुपए को जारी हुए। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसके लिए खुशी जाहिर करते हुए इसे केंद्रीय सड़क राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री नितिन गडकरी का उन्हें (विक्रमादित्य सिंह) जन्मदिन का तोहफा करार दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट केंद्रीय मंत्रालय से मिले बजट की कॉपी पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि आज हमारे जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने लिखा कि मंडी के जो मसले उन्होंने पिछले मुलाकात में केंद्रीय मंत्री के समक्ष उठाए थे उसके लिए आज उन्होंने 21 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे काम
विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे । प्रदेश के विकास के लिए वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र से मंडी जिले की दो महत्वपूर्ण सड़कों के लिए 21 करोड़ जारी किए हैं। जिसमें मंडी के चैल चौक से पंडोह के लिए 9.10 करोड़ व मंडी कमांद से कटौला के लिए 11.89 करोड़ जारी किए है इसके लिए वह केंद्र सरकार का आभार जताया है।

Spread the love

By