{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } सूबे में पिछले दो दिनों से सड़क हादसों का मानों सिलसिला सा चल रहा है। सोलन और सिरमौर के बाद अब शिमला जिला के नेरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें सेना के एक जवान समेत चार युवकों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग नेरवा के ही रहने वाले हैं। होली के दिन हुए इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है।हादसा आज सुबह 10:30 बजे के करीब नेरवा से चार किलोमीटर पीछे दलटानाला नामक स्थान पर हुआ। यहां मारुति कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सेना के जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। जानकारी अनुसार सेना का जवान छुट्टी काटकर वापिस जा रहा था। कार में सवार अन्य तीन युवक उसके परिचित थे। ये तीनो कॉलेज व स्कूली छात्र बताए गए हैं। हादसा केदी-नेरवा मार्ग पर हुआ। लगभग 200 मीटर नीचे नाले में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची नेरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार युवकों को नाले से निकाला।मृतकों की शिनाख्त सेना के जवान लक्की (23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरवा जिला शिमला, अक्षय (23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरवा जिला शिमला, आशीष (18) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला और रितिक (18) पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उधर, इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। होली के दिन अपने लाडलों की मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में पहुंचा दिया है।

Spread the love