{न्यूज़ प्लस बयूरो -कुल्लू } कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार देर रात को पंजाब के पर्यटकों ने हुड़दंग मचाया। रात को हुए हुड़दंग के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मणिकर्ण झड़प पर कही।उन्होंने कहा ये मामला धार्मिक व राजनीतिक नहीं है। बल्कि कुछ युवा साथी आपस में भिड़े। जिसके बाद सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हुए। स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एवं हिमाचल का आपसी भाईचारा है। इसलिए सरकार पंजाब के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों पर भी सरकार नजर बनाए हुए हैं। । पंजाब के लोगों ने हाथ मे डंडे लेकर रास्ते में जो भी दिखा उसके साथ मारपीट करनी शुरू की। इस दौरान पांच लोगों को चोटें भी आई है। इतना ही नहीं इन पर्यटकों ने 12 गाड़ियों को पत्थर मारकर सीसे तोड़े क्षतिग्रस्त किया। एक गाड़ी के सभी शीशे तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। कई घरों पर पत्थर फेंके।

Spread the love