अनुरंजनी गौत्तम, कुल्लू। जिला कुल्लू के अखाडा बाजार में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी प्राचिन फागू जाच का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले को फाग मेले के नाम से भी जाना जाता है। यह मेला हाली के दौरान मनाया जाता है। जिस दिन कुल्लू में होली मनाई जाती है उसके दुसरे दिन इस मेले का आयोजन किया जाता है। देश भर में होली का उत्सव 8 व 9 को मनाया जाएगा लेकिन कुल्लू में एक दिवस पुर्व होली मनाई जाती है। और इसी तरह कुल्लू की होली के दुसरे दिन अर्थात 8 व 9 मार्च को फाग मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बर्ष मेले में 800 महिलाएं कुलवी परिधान में माह नाटी का भी आयोजन करेगी। इस बारे में अंतिम निर्णय फाग मेला कमेटी द्वारा लिया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष विशाल सुद ने बताया कि पहले-पहल गांव के लोग इस मेले में अपने उपयोग की बस्तुओं की खरिददारी करने के उदेश्य से भी आते थे। लोगों पहले-पहल खेती के औजार जैसे कुदाल, फावडा, कुलहाडी, दराट व दराटी आदि औजारों की खरिददारी भी इसी मेले में करते थे। खैर अब तो बाजार में सभी प्रकार की बस्तुएं उपलब्ध है लेकिन उस दौर से यह सब सुविधाएं नहीं थी। उन्होंने कहा कि पहले इस मेले को सुक्ष्म रूप से मनाया जाता था लेकिन पिछले 5 वर्षो से इस मेले को बडे धुम-धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन यह मेला काफी प्रचिन है। इस मेले का अयोजन बहुत पहले से किया जाता है। रामशिला से लेकर अखाडा बाजार तक देवी-देवताओं के साथ शोभायात्रा चलेगी। विशाल सुद ने तय किया है कि 4 मार्च को भी पारिवारिक होली का कार्यक्रम अखाडा बाजार मे किया जाएगा। 8 मार्च को भजन संध्या व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। विशाल सुुद का कहना है कि पहली बार अखाडा मैदान मे 800 महिलाएं कुल्लवी नाटी करेंगी इसके अलावा बच्चों के लिए भी विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में देवता ध्रुव ऋषि के अलावा देवता चंद्रमौली महादेव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Spread the love