{महिमा गौत्तम – कुल्लू } आयुष विभाग के सौजन्य से कुल्लू जिला के शालंग गांव मे नि:शुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ज्योति कंवर ने मुख्य अतिथी का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया तथा कैम्प में नि:शुल्क रक्त जांच, शुगर, बीपी व दवाईयों के वितरण व विभिन्न प्रकार की जानकारियों के बारे अवगत करवाया। मुुख्य अतिथी ने अपने सम्बेधन मे कहा कि पूरे कुल्लू जिला मे जिला आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू, सर्कल आयुर्वेदिक अस्पताल कटराईं व होम्योपेथी स्वास्थ्य केन्द्र कुल्लू के अतिरिक्त 70आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इन मे से 13 स्वास्थ्य केन्द्रों को हैल्थ वैलनैस सैन्टर के रूप मे संचालित किया जा रहा है जिनमे आयुष विभाग द्वारा योगा गाईड तैनात किये गये हैं जो स्कुलों, महिला मण्डलों, ग्रमसभाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों मे योग के बारे मे जानकारी देते है।उन्होंने कहा कि लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसलिये इन स्वास्थ्य केन्द्रों को गांव-गावं मे खोला गया है।इस स्वास्थ्य शिविर में डा. सोनम, डा. मोनिका, डा. प्रशान्त, डा. नेहा, ने लोगों की रक्त जांच, शुगर व बीपी जांच की तथा नि:शुल्क दवाईंया वितरित की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य शेष राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Spread the love