{ न्यूज़ प्लस ब्यूरो – मनाली } मनाली में 5 किलो 70 ग्राम चरस के साथ युवक को मनाली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा रंगे हाथों दबोचा गया । ये घटना मनाली के गजां हरीपुर कालेज लिंक रोड़ पर उस समय हुई जब पुलिस थाना प्रभारी मनाली गश्त पर थे । आरोपी की पहचान कमलेश पुत्र देवी राम निवासी पीणी तलपीणी डाकघर कसलादी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू उम्र 24 साल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से 5 किलो 70 ग्रांम चरस बरामद की । आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना मनाली में अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड़ प्राप्त करके कड़ी पुछताछ की जाएगी । SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने पुलिस थाना मनाली के प्रभारी को आगामी निर्देश दिये हैं कि इस अभियोग में गहनता के साथ अन्वेषण करके इस अवैध कारोबार में अन्य कौन कौन से लोग संलिप्त है, का पता करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यावाही करें।