सोलन के डगशाई में कार बेकाबू होकर पैराफिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार युवती समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार देर शाम करीब 7 बजे पेश आया। गाड़ी में दो युवक व एक युवती सवार थे। जो पंजाब के मलोट से डगशई घूमने आए थे। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन ग़नीमत रही कि वाहन चालकों को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों व आर्मी के जवानों ने गाड़ी में पड़े सामान को निकाल कर गाड़ी सवार युवकों को दे दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

Spread the love

By