हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने धर्मपुर के जाबली के पास सोलन शहर की तरफ आ रहे बोलेरो कैंपर वाहन में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस को मिली थी सूचना एसपी गौरव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की डिटेक्शन टीम जब सोलन शहर और आसपास के क्षेत्रों में गश्त पर निकली थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि धर्मपुर के जाबली से सोलन की ओर आ रही गाड़ी बोलेरो कैंपर में सवार लोग अपने साथ चिट्टे की खेप लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने उक्त वाहन को रुकवाया तो उसमें सवार विजय सिंह, बलबीर और कवंर सिंह को नीचे उतार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुल मिलाकर 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 3 नशा तस्कर गिरफ्तार उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई सुबह सवा 7 बजे शमलेच के पास की। पुलिस ने शिमला के कुपवी क्षेत्र के जुबली गांव निवासी 34 वर्षीय विजय सिंह, कुपवी के ही चाड़ना गांव निवासी 35 वर्षीय बलबीर सिंह और भलावन निवासी 30 वर्षीय कंवर सिंह को लगभग 12 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21.29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Spread the love

By