शिमला में दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर रामपुर विकास खंड की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इसमें रामपुर विकास खंड की 37 पंचायतों में से केवल 26 पंचायतों में ही ग्राम सभा का कोरम पूरा हुआ, जबकि 11 पंचायतों में ग्रामीणों की कम उपस्थिति के कारण ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में अब कोरम पूरा न होने वाली 11 पंचायतों में 15 दिन के भीतर ग्राम सभा का कोरम पूरा करना जरूरी है। इसके बाद ही नई शेल्फ तैयार हो पाएंगी। इन ग्राम सभाओं में सबसे पहले ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। पंचायतों में आयोजित हुई इन विशेष ग्राम सभाओं में आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। पंचायतों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने समीक्षा की। इन पंचायतों में नहीं हुआ कोरम पूरा
रामपुर विकास खंड की शिंगला, डंसा, देवनगर, किन्नू, मुनिश, कूहल, लबाना सदाना, निरथ, नरैण, धारगौरा और बौंडा पंचायत में लोगों की कम संख्या के कारण ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हो पाया। अब इन पंचायतों में उप ग्राम सभाओं का आयोजन कर फिर से विकास कार्यों का खाका तैयार किया जाएगा। बुधवार को हुई ग्राम सभाओं में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान समृद्धि योजना के लाभार्थियों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा मनरेगा सहित अन्य कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पंचायत निरीक्षक रामपुर आगर दास ने बताया कि ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान 2025-26 को लेकर ग्राम सभा मे चर्चा हुई है, जो अप्रैल 2025 से लागू होगा। वही कोरम पूरा न होने वाली पंचायतों में 15 दिन के भीतर ग्राम सभा का कोरम पूरा करना जरूरी है। इसके बाद ही नई शेल्फ तैयार हो पाएंगी।