हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर थाना क्षेत्र के नौण गांव में पेट में पथरी की समस्या से परेशान एक युवक ने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक अक्टूबर को समय करीब 4 बजे शाम को देशराज की मां जब खाना खाने के बाद उसके कमरे की तरफ गई तो उसने देखा कि कमरा का दरवाजा बन्द था। युवक ने घर में लगाई फांसी जब मां ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला, इस पर इसने कमरे की खिड़की से अन्दर देखा तो मृतक देशराज छत पर लगे हुक से बेड पर लटका हुआ था। जिस पर उसकी मां चिल्लाने लगी तो उसकी आवाज सुनकर वहां पर परिवार व अन्य लोग पहुंचे। जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। परन्तु कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था जो अन्दर से बन्द था । उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला तथा देखा कि मृतक केवल वायर का फंदा लगाकर लटका हुआ था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव एसपी गौरव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी मंगलवार धर्मपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नौण गाँव में गोपाल दास के घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना धर्मपुर की पुलिस टीम तुरन्त गांव नौण पहुंची व शव को फंदे से उतार कर पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमयू चिकित्सालय भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नौण गांव निवासी 40 वर्षीय देशराज के रूप में हुई। बिमारी से था परेशान उन्होंने बताया कि पाया गया कि मृतक देशराज अक्सर बीमार रहता था, और कई दिनों से बीमारी के कारण परेशान था। मृतक देशराज लीवर और पथरी की बीमारी से पीड़ित था। जिसकी वह दवाई भी खा रहा था। मृतक उक्त बीमारी से बहुत परेशान रहता था। जिस कारण उसने एक अक्टूबर को आत्मघाती कदम उठा लिया। कमरे से किसी प्रकार को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Spread the love

By