(न्यूज़ प्लस ब्यूरो )-कृष्ण जन्माष्टमी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. इस त्योहार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था श्रीकृष्ण ने अपना अवतार कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा के कारागार में जन्म लिया.इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी कृष्ण भगवान के जन्म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और पूजा अर्चना कर कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं. वहीं मंदिरों में झांकियों और कृष्ण भजनों का आयोजन किया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है। साथ ही जन्माष्टमी पर लोग भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करते है।