सोलन जिला में बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चूरा पोस्त समेत एक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र अमर चंद निवासी महुआ नालागढ़ के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि महुआ में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त की तस्करी का काम करता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी, जहां से से 60.983 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना नालागढ़ के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है। ज़िला बद्दी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि नशे के खिलाफ हमारी कार्रवाई की जा रही है और नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी से 60.983 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया है।

Spread the love

By