हिमाचल के सिरमौर जिला में पांवटा साहिब में एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी हो गई। पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में शनिवार रात शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसमें लाखों का सामान, नगदी और जरूरी कागजात चुरा ले गए। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पांवटा साहिब में जिस ब्यूटी पार्लर में शातिरों ने सेंधमारी की वह पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। चोरों ने 30 लाख से अधिक के सामान पर अपना हाथ साफ किया। साथ ही काउंटर से 25 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए, इसके अलावा पासपोर्ट, डिग्री व अन्य जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान से कुछ समय पहले कुछ कर्मचारियों को निकाला था। उन्हें उन पर ही शक है, इसलिए पुलिस उसकी भी जांच करें। दूसरी और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया है।