{ महिमा गौत्तम- कुल्लू } हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र परियोजना एवं आजीविका सुधार योजना जायका जापान सरकार द्वारा वित्त पोषित है। उसके अंतर्गत निर्मित बवेली के बहुउद्देशीय बिक्री केंद्र का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत नेचर पार्क और भवन निर्माण के लिए 12 लाख स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू वन मंडल में जायका परियोजना के अंतर्गत 12 करोड़ खर्च कर वन विकास समितियां व स्वयं सहायता समूह को गठित कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 66 स्वयं सहायता समूह इस योजना से जोड़कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री करके अपनी आजीविका का उपार्जन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न प्रकार के उत्पादों को निर्मित करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें जीविकोपार्जन के लिए सक्षम करना है। इसके साथ साथ ही पारंपरिक उत्पादों एवं पारंपरिक अनाजों से संबंधित पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है।इस अवसर पर विधायक मनाली विधानसभा भुनेश्वर गौड़ ने भी अपने विचार रखे तथा कहा कि इस प्रकार की बहुद्देश्यीय बिक्री केंद्रों का निर्माण कुल्लू के साथ-साथ मनाली में भी किया जाना चाहिए ताकि अधिकाधिक ग्रामीण महिलाओं को इनसे जोड़कर लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर एडिशनल पीसीसीएफ नागेश गुलेरिया,ज़िला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार,उपाध्यक्ष बीर सिंह, वरिष्ठ नेता हरिचंद शर्मा, प्रेम शर्मा, आशा ठाकुर, दीपिका, अरुना ठाकुर,बीडीसी सदस्य गणेश, पार्षद कुब्जा ठाकुर उपस्थित थे।