हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर के जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति के मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर की पद पर कार्यरत था। सूचना के अनुसार घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पंप ऑपरेटर कनेरघाटी में माइली फेज -2 प्रोजेक्ट के पंप पर बुधवार रात को ड्यूटी पर था। ड्यूटी के दौरान देर रात वह बिजली के तारों के संपर्क में आया और उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रात को राजेश कुमार के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तब राजेश कुमार की मौत हो चुकी थी। सोलन जिले का रहने वाला है मृतक जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC लाया गया । मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार जिला सोलन के शरोर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।