हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बनाल के गांव सरोल में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक विजय कुमार के परिजनों को सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत ने सहायता राशि प्रदान की। विधायक की ओर से मृतक युवक के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा गया। साथ ही इस हादसे में घायल अन्य युवक को भी विधायक ने 12 हजार का चेक सौंपा। वेल्डिंग का काम करता था युवक विजय कुमार बीते 8 जुलाई को काम को जाते हुए जंगल में बिजली की तारों की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। विजय गरीब परिवार से संबंध रखता था। वह वेल्डिंग का काम करके अपने परिवार का खर्च चलाता था। मृतक के परिजनों को विधायक ने 5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, समाजसेवी वीरेंद्र ठाकुर और पंचायत प्रधान भी उपस्थित रहे। हादसे में घायल हर्ष ठाकुर को भी 12000 का चेक भेंट किया गया। गौरतलब है कि विजय कुमार जंगल से रास्ते अपने काम को जा रहा था कि जंगल में बिजली की तारों की चपेट में आ गया था। उसको करंट लगने पर वहां से गुजर रहा हर्ष उसको बचाने दौड़ा। जिससे हर्ष को भी करंट लग गया था। विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि हर्ष ठाकुर घायल हो गया। इलाज के बाद हर्ष ठीक हो गया है। सहायता राशि के रूप में उसे भी विधायक ने 12 हजार का चेक सौंपा।

Spread the love

By