हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के मतियाना में 63 वाट बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस चोरी मामले में ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नेपाली मूल के है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी ऊपरी शिमला में बिजली के कई ट्रांसफॉर्मर चोरी कर चुके थे। ट्रांसफॉर्मर चोरी करने में इनका एक गिरोह पूरे ऊपरी शिमला में सक्रिय था। इससे पहले यह पूरा गिरोह कोटखाई, टिक्कर, रोहडू , रावलकर, कोटखाई , कुमार सेन , मतियाना गढ़कुप्पर , नाहोल फागु और जुब्बल में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। ऊपरी शिमला में विभिन्न जगहों पर हुए ट्रांसफर चोरी मामले में यह गिरोह शामिल था। सभी आरोपी नेपाल मूल के पुलिस के मुताबिक चोरी की घटनाओं में शामिल सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान जय बहादुर थापा (26) ,इंदर सिंह (28), वीर बहादुर (21), सागर शाही (29), भगत बहादुर (32) निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। उधर, पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। क्या आया पूरा मामला..? बता दें कि बीते कल शिमला के ठियोग के जगचौकी मतियाना में 63 KV का बिजली ट्रांसफर चोरी का मामला सामने आया था । बिजली बोर्ड के जेई सन्नी कुमार ने पुलिस को ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी और अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।पुलिस ने पूरे ऊपरी शिमला में सक्रिय ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।