हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित NIT में एक छात्र की नशे की ओवरडोज से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। NIT हमीरपुर के धौलाधार छात्रावास में एक प्रशिक्षु छात्र अपने कमरा में नशे के ओवर डोज की वजह से मृत हालत में पाया गया था। एसपी हमीरपुर ने बताया कि पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों से कड़ी पूछताछ की और उसके बाद फीडबैक लेकर जब संपर्कों की जांच शुरू की। तब इसका पता चला कि कौन कहां से कैसे ड्रग्स ला रहा है। जांच में पाया गया कि इस नेटवर्क में संलिप्त कुलविन्द्र सिंह उर्फ काका और डाकघर डगांणा कलां थाना मॉडल टाउन होशियारपुर जिला होशियारपुर पंजाब से हेरोइन (चिट्टा) खरीदा गया था। आरोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ काका का बीती शाम डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल भी करवाया गया। उसे अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस मामले में दायर एफआईआर में मुख्य सप्लायर ही शेष आरोपी बचा था। एसपी भगत सिंह ने बताया कि इस मामले में अब सारी जांच मुकम्मल कर ली गई है। मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने के बाद अब उसे और पूछताछ की जाएगी। ताकि उसके किन्हीं और लिंक का भी पता चल सके। लेकिन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में जिस छात्र की मौत हुई थी उसके सिलसिले में यह मुख्य आरोपी था।