चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे मंडी में एक बार फिर से बंद हो गया। मंडी के 9 मील के पास हाईवे पर रात 1 बजे पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। इसमें एक थार गाड़ी मलबे में फंस गई। पहाड़ी धंसने के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गई है। इससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि वीकेंड के कारण चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। वाया कटौली भेजे जा रहे छोटे वाहन छोटे वाहन वाया कटौला होते हुए भेजे जा रहे है। मगर बसे, ट्रक और दूसरे भारी वाहन हाईवे खुलने के इंतजार में है। बता दें कि मंडी में बीती रात को तेज बारिश हुई है। इससे लैंडस्लाइड हुआ है और मौके पर बार बार मलबा आ रहा है। बता दें कि इस मानसून सीजन में 9 मील के पास 10 से भी ज्यादा बार लैंडस्लाइड हुआ और यहां हाईवे कई-कई घंटे बंद रहा। इसी तरह 4 मील, 6 मील में भी हाईवे ने लोगों को बार बार परेशान किया है। रात 1 बजे हुए लैंडस्लाइड : SP पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बारिश के चलते रात करीब 1 बजे 9 मील के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते हाईवे बंद है। पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों से जाने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 मील के पास मशीनरी तैनात कर दी है और हाइवे जल्द बहाल कर दिया जाएगा। मंडी-धर्मपुर एनचएच पर सफर जोखिमभरा बीती रात को तेज बारिश के बाद मंडी-धर्मपुर एनएच भी फिसलन भरा हो गया है, क्योंकि इस हाईवे पर इन दिनों काम चला हुआ है। इससे गाड़ियां कीचड़ में फंस रही है और फिसलन बढ़ गई है।

Spread the love

By