(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के बाद अभी तक 17 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 35 कोरोना संक्रमण के मामले जिला में दर्ज किए गए हैं, इसमें से 18 मरीज उपचाराधीन है। उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने ये बात कहते हुए बताया कि संक्रमित लोगों के भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है।उपायुक्त का कहना है कि जिला कुल्लू में कुल 11212 लोग होम क्वारंटीन में रखे गए, इसमें से 9960 लोग 14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा 1252 लोग होम क्वारंटीन की अवधि पूरी कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 5502 सेंपल लिए जा चुके हैं। डॉ. ऋचा वर्मा का कहना है कि जिला में रेंडम सेंपलिंग जारी है, संक्रमित लोगों स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी में है और होम क्वारंटीन की अवधि पूरा कर रहे लोगों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि यदि कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने आता है तो पैनिक न करें। एहतियात बरतें, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य पहनें, भीड़ भाड़ वाला माहौल न बनाएं। प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर और सजग है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =