शिमला जिले के रामपुर में बीती देर रात बधाल में एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक श्रवण कुमार(44 ) निवासी पानवी जिला किन्नौर ने पुलिस स्टेशन झाकड़ी में मामला दर्ज करवाया की वह बोलेरो से रतनपुर जा रहे था। जब वह चौरा गेट के पास बधाल पहुंचे, तो एक अन्य वाहन नंबर एचपी 24बी-1446 एलपी ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में श्रवन कुमार व उसका साथी टीकम सिंह घायल हो गए। वहीं गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान पंकज निवासी गांव बदनू डाकघर सुरहान जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द की पकड़ लिया जाएगा।

Spread the love

By