शिमला जिले के रामपुर में एक सप्ताह से आ रहें डेंगू के मामलों को लेकर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग, अग्रिशमन, जल शक्ति विभाग, व्यापार मंडल व नगर परिषद् के साथ बैठक कर एसडीएम निशांत तोमर ने डेंगू को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। एसडीएम ने कहा कि पूरे शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है, ताकि शहर को साफ किया जा सके। डेंगू के 19 मामले आए सामने बीएमओ डा. आरके नेगी ने बताया कि रामपुर के खनेरी अस्पताल में डेंगू के 9 मामले आ चुके है। जबकि में आए है। ये मामले प्रारम्भिक तौर से डेंगू के मामले हो सकते है। लेकिन इसकी अंतिम पुष्टि तभी हो सकती है जब इन मरीजों की अन्य तरीके से किया गया टेस्ट भी पॉजिटिव आए। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके ध्यान में ये मामले आए, उन्होंने एहतियात के तौर पर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। डा. नेगी ने कहा कि अभी जो मामले आए है उनमें अधिकतर मामले वार्ड नंबर 3 और जगातखाना, ब्रौ के है। ऐसे में इन इलाकों को चिह्नित कर अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नालियां में भरे पानी मे पनप रहे मच्छर उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार को पूरी तरह से सैनेटाइज करना जरूरी हो गया है। जिसमें शहर की नालियां व रूका हुआ पानी डेंगू मच्छर को पनपने का मुख्य स्त्रोत है। ऐसे में शहर की नालियों को साफ करना जरूरी हो गया है। जिसके लिए बैठक में एसडीएम ने नप प्रबंधन को ये दिशा निर्देश दिए कि वे नालियों को तुरंत साफ करें। इसके लिए अग्रिशमन विभाग की मदद ली जा सकती है। वहीं लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जा सकता है। इसके लिए आशा वर्कर्स की मदद ली जाएगी। वहीं जल शक्ति विभाग को ये निर्देश दिए गए कि वे अपनी सप्लाई वाली पाईपों को चेक करें कि कहीं लीकेज तो नहीं है।

Spread the love

By