आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सरकार को घेरने के लिए नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में शिमला विल्ली पार्क में होगी। विधायक दल बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाएगा । उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चे पर फेल है। जयराम ठाकुर ने कहा कि UPS लागू करके केंद्र ने कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करके तोहफा दिया है । विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के सत्र से पहले कल विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल है। भाजपा सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर घेरेंगे। कांग्रेस राज में विकास ठप हो चुका है। सरकार अपना रवैया स्पष्ट करे
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर हमला करते हुए कहा कि कर्मचारियों के मुद्दे पर सरकार को अपना रवैया स्पष्ट करना चाहिए। हिमाचल में कर्मचारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच में जो वातावरण चल रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार बताएं कि आज कर्मचारी सड़कों पर क्यों है ? कर्मचारी परेशान क्यों है ? पूरे प्रदेश में प्रमोशन, डीए, एरियर सब लंबित क्यों है ?