शिमला के लक्कड़ बाज़ार में पुरानी इमारत के एक हिस्से के गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मकान जर्जर हालात में होने के कारण खाली था इसलिए घटना में किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह की है। जब शिमला के लक्कड़ बाज़ार में एक पुरानी इमारत हिस्सा देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिसका किसी व्यक्ति ने अपने फ़ोन के कैमरे में वीडियो कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। ग़नीमत रही कि घटना के वक्त इमारत में कोई नहीं नही था। जिससे घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है। बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी और काफी समय से खाली पड़ी हुई थी। बुधवार को ढह गया था डंगा लक्कड़ में गिरे पुरानी इमारत के एक हिस्से वाली जगह पर ही बुधवार को भी लैंड स्लाइड हुआ था। लैंडस्लाइड में इस इमारत के नीचे का डंगा गिर गया था। जिसके चपेट में आने से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ था । शिमला में नहीं रुक रही लैंडस्लाइड की घटनाएं शिमला में लैंड स्लाइड की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। जगह जगह पर लैंड स्लाइड हो रहा है। बीते दिनों शिमला के विकासनगर , KNH व MLA क्रॉसिंग सहित कई जगह पर लैंड स्लाइड हुआ है। MLA क्रासिंग में बीते पांच दिनों से सड़क आवाजाही के लिए बन्द पड़ी हुई है। जिसके कारण जनता को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

Spread the love

By