[ न्यूज़ प्लस – शिमला ] दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के ममलों को लेकर जहां आम व्यक्ति घबरा रहा हे भी अब सरकार को भी समझ नहीं आ रहा हे की क्या करे भी सरकार कोई ऐसा फैसला नहीं लेना चाहती जिससे लोग परेशान पुरे प्रदेश में जहां पूर्ण लोक डाउन की मांग कर रही है व्ही लोग डौन के नुकसान भी सरकार झेल चुकी है इसलिए सरकार अपनी मन मर्जी से कोई देसला नहीं लेना चाहती है । हिमाचल की जयराम सरकार ने प्रदेश हित में किसी फैसले को लेने के लिए जनता की सहभागिता के लिए अनूठी पहल की है। सरकार ने आम जनता से हिमाचल में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए राय मांगी है। हिमाचल माई जीओवी वेब पोर्टल पर सरकार ने इसके लिए एक पोल शुरू किया है, जिसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है। इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं। इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी।
आप निचे दिए गए लिंक पर अपनी रे दें । पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालात हाथ से निकलने से पहले ही सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जनता का मन टटोलने के लिए पोल आयोजित किया है। मुख्यमंत्री के आईटी प्रबंधन किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लोगों के मन की बात जानना चाहते थे, ताकि उसके आधार पर सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला ले सके। अब इस पोल के रिजल्ट के बाद उसे मुख्यमंत्री से साझा किया जाएगा, जिसके बाद वह किसी निर्णय पर मुहर लगाएंगे।

Spread the love
2 thoughts on “हिमाचल में फिर से लॉक डाउन पर सरकार ने मांगी जनता की राय , इस लिंक – से भेजे अपनी राय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =