बंजार:- अनुरंजनी गौत्तम, सोमवार को उपमंडल बंजार का मौसम काफी ठंडा रहा। ठंडक बढ़ने के कारण उनके उनके क्षेत्रों में मौसम ने अच्छी खासी करवट ले ली। और तापमान काफी नीचे गिरने से बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। आसमान पर काले घने बादल छाए हैं । ठंडक बढ़ने के कारण उपमंडल पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गया है। लोगों को गत दिनों की चिलचिलाती धूप सेकने का जो मजा आ रहा था ।