कुल्लु:- अनुरंजनी गौत्तम,
राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढा़रनी के मुख्याध्यापक द्वारा कई बार एसएमसी कमेटी व अभिभावकों को बैठक के लिए सूचित करने के बावजूद बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। मुख्य अध्यापक ने आखिरी प्रयास करते हुए सभी को नोटिस जारी किया है कि यदि इस बैठक में कोई शामिल नहीं होता है तो उसके सुझाव नहीं लिए जाएंगे ।प्रतीक पाठशाला में चल रही समस्याओं के समाधान हेतु एवं पाठशाला में विकास की दृष्टि से एसएमसी कमेटी का गठन किया जाता है। और एसएमसी कमेटी का यह दायित्व है कि वह पाठशाला में चल रही समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करें और पाठशाला के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं। राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढा़रनी में अनेकों ऐसी समस्यांए चल रही है जिन समस्याओं का समाधान एसएमसी व स्थानीय निवासियों के सहयोग के बिना मुश्किल है। इन सभी समस्याओं का एक हल निकाला जाये जिसके लिए दिनांक एक जनवरी को नव वर्ष के दिन राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढा़रनी के प्रांगण में सुबह 10:30 बजे आयोजन किया जा रहा है। यह प्रयास राजकीय माध्यमिक पाठशाला पढा़रनी के मुख्यध्यापक एवं अध्यापकों द्वारा पहले भी किया गया है लेकिन स्थानीय निवासियों का सहयोग नहीं मिल पाया ये उनकी तरफ से अन्तिम प्रयास होगा। मुख्याध्यापक ने पढा़रनी ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत प्रधान ठाकरी देवी ,पूर्व प्रधान लाल सिंह एवं सभी सदस्य गण ,सदस्या दवेंद्रा देवी, संजय कुमार ,पूर्व भूमि दान कर्ता दुनी चन्द निवासी हुर्ला ,वर्तमान एसएमसी प्रधान खेम राज एवं कमेटी सदस्य गण तथा अभिभावकों से विनम्रतापूर्वक किया है कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सभी अपनी -अपनी उपस्थिति दर्ज करवायें और विचारों को सांझा करें। मुख्यध्यापक अतर चंद शास्त्री ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर ऊफर लिखित नाम में से कोई भी व्यक्ति आम सभा में शामिल नहीं होता है और बाद में अपनी आपत्ति किसी और माध्यम से उजागर करता है तो वह बाद में मान्य नहीं होगी और उसका स्कूल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जायेगा,
जिसका जिम्मेवार वह स्वयं ही होगा ।

Spread the love