हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में बीती शाम को तेज बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि सड़क पर गुजर रही महिला और उसके बच्चे को चोट नहीं आई। पेड़ गिरने से एक दुकान के अगले हिस्से को काफी नुकसान जरूर हुआ है। सूचना के अनुसार, बीती शाम सवा सात बजे के करीब महिला अपने बच्चे के साथ लक्कड़ बाजार सड़क से गुजर रही थीं। इस दौरान बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। इसके बाद रिज को आईजीएमसी-संजौली से जोड़ने वाली सड़क कुछ देर के लिए बंद हो गई। एंबुलेंस की आवाजाही कुछ देर को बंद सड़क बंद होने के बाद कुछ देर से लिए यहां से एंबुलेंस की आवाजाही भी बंद हो गई है। इससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ी और पेड़ को हटाने तक टहनियों के बीच से चलते देखे गए। देर शाम तक नगर निगम ने सड़क से पेड़ हटा दिया और इस सड़क को बहाल कर दिया। आमतौर पर पर्यटकों-स्थानीय लोगों से भरी रहती है सड़क आपको बता दें कि लक्कड़ बाजार सड़क से आईजीएमसी, भराड़ी, कुफ्टाधार, संजौली, ढली, भट्टाकुफर, इंद्रनगर इत्यादि क्षेत्रों के लोग शाम के समय पैदल चलते हैं। अमूमन यह सड़क स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से भरी रहती थी। मगर शाम को तेज बारिश के कारण कम लोग सड़कों पर थे। इस वजह से यहां बड़ा हादसा टल गया। हालांकि एक दुकान को काफी नुकसान हुआ है।

Spread the love

By