हिमाचल की मंडी जिला की चौहारघाटी के राजबन में छठे दिन के सर्च ऑपरेशन में एक और शव मिल गया है। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबी 75 वर्षीय खुड़ी देवी का बॉडी घटनास्थल से करीब 50 फीट नीचे बरामद किया। अब यहां पर हरदेव सिंह (27) वर्ष की तलाश जारी है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसडीएम पधर डा. भावना वर्मा की अगुआई में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। सड़क दुरुस्त होने के बाद मौके पर पोकलेन मशीन पहुंच गई है। इससे सर्च ऑपरेशन और मलबे को निकालने में आसानी हो गई है। वृद्ध महिला का शव भी बड़ी बड़ी चट्टानों के नीचे मिला है, जो कि पोकलेन मशीनों से हटाई गई। 11 लोग मलबे में दबे अपूर्व देवगन ने कहा कि अब एकमात्र लापता युवक की तलाश है। बीते बुधवार को यहां तीन परिवार के 11 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से 9 लोगों के शव बरामद कर दिए गए है, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा मलबे से बाहर निकाला गया। बारिश से जनजीवन प्रभावित वहीं पधर उपमंडल में सोमवार रात को मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के बाद क्षेत्र की 8 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। इनमें चौहारघाटी की थलटूखोड़-ग्रामण, थलटूखोड़-मढ़ सड़क, कोटरोपी-चुक्कू-खजरी, कमांद-नेरी, नेरी डूहकी-बिहणधार-घ्राण, सेगली-पराशर, नवलाय-गाढ़ सड़क बीती रात प्रमुख है। इनके बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी महकमे की मशीनें मलबा हटाने में जुट गई है।

Spread the love

By