(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) कोरोना वायरस(Corona virus) के संक्रमण से हिमाचल में 10वीं मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को डेडिकेटेड कोविडअस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन एक कोविड-19 संक्रमित सरकाघाट निवासी महिला की मौत हो गई है। जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के गांव डीगोह डाकघर चोलथरा निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने कोरोना से जारी जंग हारते हुए दम तोड़ दिया है। पुष्टि करते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ जीवानन्द चौहान ने कहा कि मंगलवार सुबह लगभग 3:30 बजे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन सरकाघाट निवासी महिला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =