हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में लगातार दूसरे दिन इमरजेंसी सेवाएं ठप हैं। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम, ऑपरेशन, डिलीवरी भी बंद हैं। प्रदेश के सरकारी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एक दिन पहले सरकार के साथ सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की दो दौर की करीब 6 घंटे चली बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया। सरकार ने हालात बिगड़ते देख हड़ताल के पहले ही दिन मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों को मरीजों के इलाज के लिए बुलाया। वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) के साथ बैठक की पहले दौर की बैठक करीब 4 घंटे चली। इसके बाद दो घंटे देर रात स्वास्थ्य विभाग के सचिव सुधीर राजपाल के साथ बैठक हुई। दो दौर की बैठक में सरकार ने बॉन्ड की राशि एक करोड़ रुपए से घटाकर 50 लाख रुपए करने के लिखित आदेश जारी कर दिए, लेकिन एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) पर पेंच फंस गया (पूरी खबर पढ़ें) करनाल में स्कूल के मिड-डे मील राशन में मिले कीड़े हरियाणा में करनाल के पूंडरी गांव के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के चावल में कीड़े नजर आए हैं। जिसके बाद बच्चों को दिए जाने वाले राशन की क्वालिटी और स्कूल प्रबंधन की निगरानी सवालों के घेरे में आ गई है। बता दें कि गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। पूंडरी के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा के छात्रों ने मिड-डे मील की खिचड़ी खाई। जिसे खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगे। तुरंत बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्रारंभिक उपचार किया गया। बहरहाल कीड़े मिलने के बाद खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं (पूरी खबर पढ़ें)

Spread the love

By