हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव मुर्तजापुर के पास से पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने हिमाचल प्रदेश नंबर के केंटर से 326 किलो 560 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। आरोपी देवराज निवासी बरोड़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश अपने केंटर में दवाओं के बीच मुंबई से चूरापोस्त लेकर आया था। आरोपी यह नशीला पदार्थ पंजाब लेकर जा रहा था। मिली थी गुप्त सूचना कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एएनसी की टीम को मुर्तजापुर बस अड्डा के पास गश्त करते हुए सूचना मिली कि देवराज अपने केंटर में मुंबई से सामान के बीच में डोडा/चूरा पोस्त लेकर पंजाब जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-152 डी मुर्तजापुर पर नाकाबंदी कर केंटर को रुकवाकर काबू कर लिया। केंटर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8 कट्टों में रखा हुआ 326 किलो 560 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पिहोवा सदर में मामला दर्ज एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर पिहोवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया जाएगा। इस साल 24 जुलाई तक जिला पुलिस 131 मामले दर्ज कर 227 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Spread the love

By