हिमाचल सरकार ने गुरुवार को 14 ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर सेक्रेटरी ग्रामीण विकास विभाग प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बीडीओ मंडी सदर श्याम सिंह को नगरोटा सूरियां के लिए ट्रांसफर किया गया है। बीडीओ शिलाई अजय कुमार को बीडीओ मंडी सदर भेजा गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को जल्द नई जगह ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। यहां देखे किसे कहां किया गया ट्रांसफर …