हिमाचल सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने मंगलवार को 357 नए कंडक्टरों को नियुक्ति दे दी है। निगम प्रबंधन ने कंडक्टर भर्ती में पासआउट वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अनुबंध पर भर्ती हुए इन कंडक्टरों को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जॉइनिंग दी जाएगी। एक वर्ष की अवधि तक इन्हें 12120 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इनकी बस सेवाएं शुरू करने से पहले इन्हें 15 दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी। कंडक्टर परीक्षा पास अभ्यर्थी चार महीने से तैनाती का इंतजार कर रहे थे। निगम प्रबंधन ने बीते साल दिसंबर में 360 पदों के लिए इनकी परीक्षा ली थी, जिसमें 357 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया है। इनका फाइनल रिजल्ट मार्च 2024 में निकाला जा चुका था। मगर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से इन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। यहां देखे किसे कहां पर नियुक्ति मिली..

Spread the love

By