हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बैजलपुर व दहमान के बीच गुरुवार अलसुबह 5 बजे के करीब एक मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दहमान निवासी पशु चिकित्सक 32 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र बलवान सिंह के रूप में की गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आरोपी ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है । एंबुलेंस के आने से पहले ही डॉक्टर दम तोड़ चुके थे (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें) पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन से मिले पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने दिल्ली में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात की। मनप्रीत बादल पहले अकाली दल में वित्तमंत्री रहे। इसके बाद कांग्रेस सरकार में भी उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई। 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त वे भाजपा में शामिल हो गए। चंडीगढ़ में 24X7 खुले रहेंगे बाजार चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की सभी दुकानों को 24 घंटे खुली रखने की अनुमति दे दी है। चंडीगढ़ में व्यापारी कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे। 24 घंटे दुकान खोलने के लिए सबसे पहले श्रम विभाग की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। प्रशासन ने 24 घंटे दुकान खोलने के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने यह फैसला कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लिया है। लेकिन यह आदेश शराब की दुकानों, पब, बार और क्लबों पर लागू नहीं होगा। इनका समय वही रहेगा जो पहले से तय है। वहीं कर्मचारियों से काम करवाने के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें) हरियाणा में गाड़ी का टायर बदल रहे 2 लोगों को ट्रॉले ने कुचला हरियाणा में करनाल के गांव शामगढ़ के पास गुरुवार को नेशनल हाईवे पर एक ट्रॉले ने पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को कुचल दिया। ट्रॉले में सरिये भरे हुए थे। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रॉला छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। तरावड़ी थाने के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां शव क्षत-विक्षत पड़े थे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

Spread the love

By