(अनुरंजनी गौत्तम कुल्लू) क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मीटिंग कक्ष में नशीली दवाइयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सक अधिकारी कुल्लू डॉक्टर सुनील चंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर जिला के 14 स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने उपस्थित प्रतिनिधियों को नशीली दवाइयों का दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के बढ़ते प्रचलन के कारण विश्व का किशोर और युवा वर्ग नशे की चपेट में दस्त आ जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यव्रत वैद्य ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक नशा करने वाला व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से घिर जाता है। तंबाकू, शराब, भांग, चरस, गांजा, फ्ल्यूड, आयोडेक्स, हीरोइन तथा कई प्रकार की नशीली दवाइयां दवाइयों के प्रकार से भी अवगत करवाया। कोरोना महामारी की वजह से नशा करने वाले व्यक्तियों में वृद्धि हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को संदेश दिया, कि स्कूली छात्रों में जागरूकता संबंधित शिविर लगाए जाए, तथा बच्चों के अभिभावक भी नशे के खिलाफ बच्चों पर नजर रखें। उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन तो नहीं है। बच्चों के दोस्तों के बारे में जाने क्योंकि दोस्तों के दबाव के कारण भी बच्चा नशा लेना शुरू करता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ परिवार तथा समाज के लिए भी घातक होता है। और देश की तरक्की में बाधा बनता है। अतः में उन्होंने कहा कि हम सभी को ये संकल्प लेना होगा, कि नशे के खिलाफ आवाज उठा कर हम अपने देश अपने समाज को नशा मुक्त बनाएं।