(सुभाष कुमार गौतम बिलासपुर)- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग  ने घुमारवीं में विभागीय अधिकारियों के साथ घुमारवीं के थोक गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेषज्ञों के साथ गोदाम में दालों, नमक, तेल व आटे की गुणवत्ता की जांच की।उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के दृष्टिगत गुणवत्तायुक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।राजिंद्र गर्ग ने कहा कि खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का मुख्य उद्देश्य लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चयनित परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 112549 राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं तथा इन राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या 426170 है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गंदम आटा, चावल, तीन दालें, चीनी, नमक, सरसों तेल व रिफाइंड तेल निर्धारित मात्रा में अनुदानित दरों पर प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज-III के तहत माह मई, 2021 व माह जून, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 1 लाख 79 हजार 941 लाभार्थियों को 9045.90 क्विंटल गंदम व 6046.20 क्विंटल चावल निःशुल्क वितरित किए गए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष लाभार्थियों को 30 जून, 2021 तक निःशुल्क राशन वितरित कर दिया जाएगा।Attachments area

Spread the love