हिमाचल प्रदेश में नामांकन का आज आखिरी दिन दिन है। आज मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना, धर्मशाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी और धर्मशाला में ही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधीर शर्मा अपना-अपना पर्चा फाइल करेंगे। इस दौरान तीनों प्रत्याशियों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन रखा गया है। एक जून के जनमत से पहले आज असल मुकाबला हॉट सीट बन चुकी धर्मशाला विधानसभा में देखने को मिलेगा। यहां पर हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल धर्मशाला में भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए पार्टी ने अपने-अपने विधायकों और स्थानीय नेताओं को भीड़ जुटाने के निर्देश दे रखे हैं। धर्मशाला में सुधीर शर्मा के नामांकन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में होंगे। इस दौरान सुक्खू भाजपा और पार्टी के पूर्व बागी छह विधायकों पर हमले करते हुए नजर आएंगे। हिमाचल में 3 बजे नामांकन प्रक्रिया होगी पूरी हिमाचल में दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कल यानी 15 मई सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। इसके उपरांत उम्मीदवार अपना नामांकन वापस करने के लिए 17 मई (शुक्रवार) को दोपहर बाद 3 बजे से पहले तक आवेदन वापस ले सकेंगे।

Spread the love

By