शिमला जिला के ठियोग में आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पिता सहित उनके तीन बच्चे घायल हो गए। सिविल अस्पताल ठियोग में चारों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया। पिता अशोक भंडारी को सिर पर चोट लगी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह सवा 6 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा हैं कि अशोक भंडारी ने पिछले कल ही HP-09A5414 नंबर गाड़ी खरीदी थी। बच्चों ने शाम को घर पर जिद्द की, पापा हमे सुबह गाड़ी में घुमाने ले जाना। इसलिए अशोक भंडारी आज सुबह बच्चों अपने एक बेटे और दो बेटी को स्कूल भेजने से पहले ठियोग बाजार की ओर गाड़ी में घुमाने निकले। सड़क से 100 फीट नीचे गिरी गाड़ी मगर उनकी गाड़ी ठियोग सब्जी मंडी के समीप सड़क से करीब 100 फीट नीचे गिर गई और एक बिल्डिंग की रेलिंग में रुक गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें IGMC भेजा गया है। बच्चों को हल्की चोटें आई है। ठियोग में पढ़ाई करते हैं तीनों बच्चे पुलिस के अनुसार, अशोक भंडारी मूल रूप से चौपाल के रहने वाले हैं। मगर बच्चों की पढ़ाई के लिए वह ठियोग में रहते हैं। यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Spread the love

By