हिमाचल प्रदेश में नामांकन के आखिरी दिन आज (मंगलवार को) मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगी। कंगना के नामांकन के बाद भारतीय जनता पार्टी मंडी के पड्डल मैदान में शक्ति प्रदर्शन करेंगी। इसके लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों की भीड़ जुटाई जा रही है। दुर्गम क्षेत्र भरमौर, लाहौल स्पीति, किन्नौर से लोग बीती शाम को ही मंडी के लिए निकाल पड़े हैं। बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के शक्ति प्रदर्शन से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों को लोग शक्ति प्रदर्शन में लोगों की भीड़ लाने का टारगेट दिया है, ताकि अधिक भीड़ जुटाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई जा सके। 12 बजे नामांकन फाइल करेंगी कंगना कंगना रनोट अपने नामांकन के लिए सुबह 9 बजे अपने गांव भामला से मंडी के लिए निकलेगी। 11 बजे पड्डल मैदान से सेरी मंच तक रोड शो निकाला जाएगा। सुबह 11.45 बजे डीसी ऑफिस पहुंचकर 12 बजे नामांकन फाइल किया जाएगा। 12.45 बजे जनसभा शुरू होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। मंडी से अभी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद वर्तमान में मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद है। 2009 में यहां से वीरभद्र सिंह, 2013 के उप चुनाव में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, 2014 व 2019 में बीजेपी के राम स्वरूप और 2022 में फिर से प्रतिभा सिंह उप चुनाव में सांसद चुनी गई। कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी वहीं बीजेपी तीन अन्य सीटों पर पहले ही नामांकन फाइल कर चुकी है। इसी तरह कांग्रेस ने भी चारों सीटों पर शक्ति प्रदर्शन करके नामांकन भर दिए है। कल से इनकी छंटनी शुरू होगी। उधर, धर्मशाला में विधानसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुधीर शर्मा भी आज ही अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे।

Spread the love

By