हिमाचल प्रदेश के मंडी-कांगड़ा जिला की बाउंड्री पर लबांडग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पेनस्टॉक फटने के बाद मुल्थान बाजार में भारी मात्रा में पानी भर गया है। जिससे बाजार में लोगों के सामान को भी नुकसान हुआ है। प्रोजेक्ट के साथ लगते क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यह घटना आज सुबह 10 बजे के करीब की बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के साथ पन विद्युत परियोजना के कई अधिकारी और कर्मचारी डटे हुए हैं। अभी हालात बिगड़े हुए हैं। मुल्थान पंचायत के प्रधान भाग राम ठाकुर ने बताया कि प्रोजेक्ट के पानी से बाजार में तबाही हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह के वक्त अचानक बाजार में पानी आ गया। जिससे सभी दुकानों में पानी भर गया है। सेफ्टी का नहीं रखा गया ध्यान: भाग राम भाग राम ने स्थानीय प्रशासन और प्रोजेक्ट प्रबंधन को मौके पर आकर नुकसान का जायजा लेने और मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने बताया यदि यह प्रोजेक्ट रात में फटा होता तो लोगों की जानें भी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को बनाते वक्त सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया। लबांडग में 25 मेगावाट का हाइड्रो प्रोजेक्ट निर्माणाधीन बता दें कि, मंडी-कांगड़ा सीमा पर लबांडग में 25 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट में पिछले साल भी रिसाव हुआ था। इसका निर्माण साउथ की एक निजी कंपनी कर रही है। इसके फटने से किसानों की दर्जनों बीघा उपजाऊ जमीन को भी नुकसान हुआ है।

Spread the love

By