(न्यूज़ प्लस ब्यूरो-पालमपुर) शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ठ विद्यालय बनुरी में आविष्कार संस्था रोटरी फाउंडेशन और समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से गणित सेतु पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन बहुत हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम की संचालक बबली जी ने बताया की आविष्कार संस्था की संचालक संध्या गुप्ता ब सारित शर्मा का कहना है कि जो बच्चे गणित में पिछड़े हैं तथा 14 से 16 वर्ष के हैं 45 प्रतिशत बच्चे घटा और भाग की समस्या को हल नहीं कर पाते जबकि ये कौशल 9 से10 वर्ष के बच्चों में अपेक्षित होता है,उन्होंने बताया कि आविष्कार में हम इसे बदलने के मिशन पर हैं, हमारी परियोजना गणित सेतु मिडिल स्कूल के बच्चों में मूलभूत गणित की समझ बनाना और खेलों के माध्यम से बच्चों में गणित के प्रति प्रेम और आकर्षण पैदा करना है।जिसमे कक्षा छठी और सातवी के बच्चों पहले चार दिन अलग अलग तरीके से गणित का अभ्यास करवाया गया।और पांचवे दिन इन्ही बच्चों द्वारा गणित मेले का आयोजन किया गया।और खेल खेल के माध्यम से बच्चों को आसान भाषा में मूलभूत गणित को सिखाया गया।र्रोटरी क्लब पालमपुर और आविष्कार संस्था कंडवारी पालमपुर,और समग्र शिक्षा अभियान की संयुक्त साझीदारी में हिमाचल के कांगड़ा जिले के पंचरुखी ब्लॉक के दस सरकारी स्कूलों में लगवाया जा रहा है।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रवींद्र कुमार वर्मा सभी अध्यापक गण और आविष्कार संस्था से संस्था के संचालक संध्या गुप्ता और आविष्कार की टीम से प्राप्ति , बबली, प्रियंका,खुशी, रीमा , रिद्धि,और स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजेश कुमार और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love