(अनुरंजनी गौत्तम-शिमला) संगठन के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह मेहता ने सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा स्वर्णिम हिमाचल से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं का स्वर्णिम हिमाचल को समय-समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया lभाबानगर (हि.प्र.) : स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हि. प्र. द्वारा जिला किन्नौर के भाबानगर में अपने प्रदेश कार्यालय में स्वर्णिम हिमाचल का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया l स्थापना दिवस पर स्वर्णिम हिमाचल द्वारा प्रदेश कार्यालय पर स्थानीय विशेष समाजसेवियों तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्थापना दिवस मनाया गया l कार्यक्रम में व्यापार मण्डल भाबानगर चेयरमैन पदमपुर नेगी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की l सर्व प्रथम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप मेहता ने सभी अथितियों का आदर सत्कार किया तथा सभी उपस्थिति लोगों को स्वर्णिम हिमाचल की सेवा गतिविधियों से अवगत करवाया l उन्होंने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल वर्ष 2011 से मूल्य निष्ट समाज निर्माण तथा हर चेहरे पर मुस्कान के लिए प्रयासरत रहा है तथा आज समूचे प्रदेश में स्वर्णिम हिमाचल की अथक सेवाएं चल रही है l संगठन के स्थापना दिवस पर उन्होंने सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा स्वर्णिम हिमाचल से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं का स्वर्णिम हिमाचल को समय-समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि आज स्वर्णिम हिमाचल को प्रदेश ही नहीं प्रदेश से बाहर के राज्यों से भी लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है l उसके बाद स्थापना दिवस पर डॉ. कुलदीप मेहता के साथ सभी उपस्थिति विशेष अथितियों ने केक काट कर मुबारकबाद दी तथा स्वर्णिम हिमाचल को हर प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया l उसके बाद स्वर्णिम हिमाचल स्वयंसेवक नरेश आनन्द द्वारा नशा मुक्ति पर अपने विचार साँझा किए गए तथा नशे के विरुद्ध एकजुट होकर समाज को गलत दिशा में जाने से रोकने पर अपने सुझाव दिए l अंत में जल-पान करने के बाद सभी लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा किन्नौरी व पहाड़ी नाटियों पर डांस का आनन्द लिया lइस अवसर पर पदमपुर नेगी, प्रेम सिंह नेगी, नरेश आनंद, सौरभ चौहान, कुलदीप सोनी, कैलाश ठाकुर, डॉ आनंद नेगी, राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राजेंद्र नेगी, भूमि, शोलेश्वर संस्थान के विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया l

Spread the love