हिमाचल के कांगड़ा में शनिवार को पालमपुर बस स्टैंड पर एक युवक ने युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने दराट से एक के बाद एक 10 बार युवती पर वार किए। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने मौका लगते ही युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। युवती का चंडीगढ़ PGI में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान नगरोटा के मसल गांव के रहने वाले सुमित चौधरी के रूप में हुई है। घायल युवती सायना सालन गांव की रहने वाली है। जांच में सामने आया है कि सुमित और युवती दोनों एक दूसरे को पहचानते थे। मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। सुमित लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्कर है, जबकि युवती डीएवी कॉलेज में MA की पढ़ाई कर रही है। दोपहर 3 बजे की घटना
प्रत्यक्षदर्शी अनिकेत ने बताया कि दोपहर 3 बजे युवक बस स्टैंड की सीढ़ियों पर खड़ा था। जैसे ही युवती आई तो उसे उसके मुंह की तरफ दराट से हमला कर दिया। युवती ने बचाव में हाथ आगे किया तो उसकी उंगली कट गई। इसके बाद युवक ने कई बार हमला किया। युवती के सिर, बाजू, गर्दन और हाथ की उंगली पर वार किए। युवती की चोटी (बाल) भी कटकर वहीं गिर गई। युवती लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन युवक के हाथ में तेजधार हथियार होने के चलते कोई उसे बचाने के लिए पास नहीं आ पाया। युवती खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई। हमला करते वक्त जैसे ही युवक के हाथ से दराट नीचे गिरा तो वहां मौजूद लोगों ने उसी वक्त उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई की। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवती को पालमपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। युवती का हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके हाथ की 3 से 4 उंगलियां भी कट गई हैं। मेडिकल कॉलेज से PGI रेफर
कांगड़ा SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है

Spread the love