हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनोट की पुरानी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर घमासान मच गया है। यह फोटो हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। किसी मूवी की पुरानी फोटो डालकर उसमें आपत्तिजनक शब्दों वाला कैप्शन लिखा गया। जिसको लेकर भाजपा भड़क गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। जिसमें कंगना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस और हमीरपुर यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। हमीरपुर यूथ कांग्रेस नाम वाले पेज से शेयर की गई कंगना की फोटो… BJP ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
कंगना रनोट की फोटो वायरल करने पर भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा की। भाजपा नेता कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। कांग्रेस नेता व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे है। कांग्रेस पार्टी मंडी से भाजपा उम्मीदवार की इमेज खराब करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के चंदन राणा ने झाड़ा पल्ला
प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. चंदन राणा ने कहा कि यूथ कांग्रेस का इस पेज से कोई लेना देना नहीं है। उनका अपना एक अधिकृत पेज है। जिस पेज पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट की पोस्ट डाली गई है। इस पेज से हमीरपुर जिला युवा कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। युवा कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करती है और इस तरह की भद्दी टिप्पणी कभी भी नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट हिमाचल की बेटी है और बेहतरीन अभिनेत्री हैं। सुप्रिया श्रीनेत द्वारा पहले भी की गई थी पोस्ट
इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को उम्मीदवार बनाने के बाद फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया(X) पर लिखा था कि मंडी में क्या भाव चल रहा है। उस दौरान भी देशभर में इसे लेकर खूब विवाद हुआ। अब यूथ कांग्रेस के ताजा पोस्ट ने सियासत गर्मा दी है।