हरियाणा के जींद में शनिवार को प्रदेश भर से इकट्‌ठा हुए बेरोजगार युवाओं ने अनोखे ढंग से सरकार के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली। इसमें रोष प्रकट करते हुए नाचे-गाए और अपनी बात भी रखी। अंत में शहर के भाजपा कार्यालय पहुंचकर नेता को अपना मांग पत्र और बारात में दूल्हा बने युवा ने अपना सेहरा सौंपा। इसमें CET की भर्ती को पूरा करवाने समेत सरकार द्वारा वादे के अनुसार 60 हजार भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार युवा यहां पहुंचे थे। जाट धर्मशाला से शुरू हुई बारात शहर से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक बैंड-बाजे, रथ के साथ निकाली गई। जींद में बेरोजगारों द्वारा निकाली गई बारात के PHOTOS… पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती 10 साल से लंबित
बारात के रूप में निकाली रोष रैली में युवा नेता दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, दीपक लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि 4 साल से प्रदेश में कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक कि पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातार 10 साल से लंबित है। लंबे समय से प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर है। हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया, लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज एग्जाम देने के बाद भी रिजल्ट न मिलने की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो वह सरकार का आने वाले चुनावों में बहिष्कार करेंगे और गांव-शहर व कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे। युवा बोला- शादी से पहले ही भाग गई दुल्हन
बारात में मनोहर लाल खट़्टर का मुखौटा पहनकर आए युवक ने तंज कसते हुए कहा कि युवाओं से किए वादे कुछ नहीं थे। वे तो सिर्फ जुमले थे। इसके बाद युवक ने कहा कि उसकी दुल्हन भाग गई है, क्योंकि खट्‌टर ने वादा किया था कि वह पटवारी की भर्ती पूरी करेंगे। लेकिन, पटवारी की भर्ती पूरी नहीं हुई। पूर्व CM ने किया था नौकरी का वादा
युवाओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सभी भर्तियां निकाले। जिन भर्तियों का एग्जाम हो चुका जैसे; ग्रुप 56-57 उन्हें जल्द पूरा कर नई भर्ती निकाली जाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियां करने का वादा किया था, लेकिन वह अपने इस वादे से पीछे हटे। युवा बोले कि खट्‌टर ने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने फिर ग्रुप 56-57 की और ग्रुप C की बाकी भर्ती ग्रुप D से पहले करने की बात कही, लेकिन वह फिर से अपनी बात से पलट गए। अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में युवाओं में काफी रोष है।

Spread the love

By